जयपुर। दिग्गज राजपूत नेता देवी सिंह भाटी के बयान से आनन्दपाल एनकाउंटर मामले के आंदोलनकारी नेताओं और राजपूत समाज में जोश का संचार हुआ है। शनिवार को जयपुर के राजपूत सभा भवन में जयपुर पुलिस के घुसने और राजपूत नेताओं को प्रताडि़त करने की सूचना मिलने पर भाजपा के इस पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता ने बयान दिया था कि राजपूत समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर आंच आई तो वे चुप नहीं बैठेंगे और सड़क पर उतरने से हिचकेंगे नहीं। उनके इस बयान के बाद से जहां भाजपा सरकार सकते में आ गई थी, वहीं आनन्दपाल एनकाउंटर मामले के आंदोलनकारी नेताओंं और समाज में जोश भर गया।

इस बयान के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन भी बैकफुट पर दिखाई दिया। भाटी ने कहा था कि राजपूत सभा भवन समाज का मंदिर है। पुलिस ने घुसकर इसकी मान-मर्यादा को भंग की है। उनके इस बयान के बाद दूसरे कई नेताओं ने भी पुलिस के इस कृत्य की भत्र्सना करते हुए बयान जारी किए। वहीं राजपूत नेताओं ने भाटी के इस बयान के प्रति आभार जताया है। देवी सिंह भाटी के बयान के बाद बीकानेर संभाग के कई युवा नेता उनसे मिलने घर पहुंचे हैं और आनन्दपाल एनकाउंटर की सभा के बाद पुलिस और सरकार की ज्यादतियों के बारे में उन्हें जानकारी दी। यह भी बताया है कि किस तरह सभा के बाद राजमार्गों से आ रहे वाहनों में तोडफोड की गई और लोगों से मारपीट की गई। अभी तक कई लोग पुलिस हिरासत में है, जिन्हें छोड़ा नहीं गया है।

– देवी सिंह भाटी ने कहा, सीएम तक बात पहुंचा दी है, समाज सड़क पर उतरने में देर नहीं करेगा
राजपूत सभा भवन में पुलिस के घुसने और राजपूत नेताओं को प्रताडि़त करने के संबंध में देवी सिंह भाटी ने मीडिया से कहा था कि ऐसा नहीं कि आप मुंह में अंगूली घुमा रहे हो और हमारे दांत नहीं है। यह कतई नहीं चलेगा। सभा भवन में आकर तलाशी लेने का पुलिस का यह तरीका सही नहीं है। यह कमजोरी हम कभी नहीं आने देंगे. चाहे हमें सड़कों पर उतरना पड़े। देवी सिंह भाटी ने कहा कि सांवराद में प्रशासन की रणनीति विफल रही। पहले तो छूट दे दी, फि र 12 हजार लोगों के नाम एफआईआर लिख पूरे समाज को राजस्थान में घेर लिया। आपको अधिकार मिल गया, चाहे जिसे गिरफ्तार कर लो। सरकार और प्रशासन की यह रणनीति एक दिन नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी या सरकार से नहीं बंधे हैं। निर्दोष लोगों को हाथ लगाया तो छोडूंगा नहीं। देवी सिंह भाटी ने कहा कि मैंने इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों से लेकर सरकार के उच्च प्रतिनिधियों तक यह बात पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंच चुकी है। मैं सीएम से अपील करता हूं कि इस तरह की कार्रवाई हुई तो पूरा समाज सड़कों पर आएगा।

 

LEAVE A REPLY