काठमांडो. यूएस- बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान आज यहां नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे( टीआईए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। एक शीर्ष नेपाली अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीआईए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। एक बम्बार्डियर डैश8 क्यू400, यूबीजी211 विमान में33 नेपाली नागरिक सवार थे। नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गोकुल भंडारी ने बताया कि हादसे में50 लोगों की मौत हो गई। टीआईए के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने कहा, ‘‘ हम राहत एवं बचाव अभियान चला रहे है। हम विस्तृत जानकारी इकट्टा कर रहे है।’’

छेत्री ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स मौके से बरामद कर लिया गया है। काठमांडो के अस्पताल में भर्ती कराये गये24 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी मेंजो नियुपाने ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान से अब तक31 शव निकाले गये है और नौ अन्य लोगों को विभिन्न अस्पतालों में मृत घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY