Padmavat

इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य ओम माथुर ने पद्मावती फिल्म को लेकर देशभर में जारी विरोध पर आज कहा कि पद्मावती हो या कोई अन्य समाज का इतिहास, इतिहास के साथ छेड़छाड़ करना बिल्कुल ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “पद्मावती ने 16,000 महिलाओं के साथ जौहर किया। उसे विलेन के रूप में दिखाने पर विरोध स्वाभाविक है। हम चाहते हैं कि पहले सेंसर बोर्ड इसे देखे, आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए और फिर इसे रिलीज करने की अनुमति दे।” यहां नगर निकाय चुनाव में भाजपा की महापौर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी के पक्ष में प्रचार करने आए माथुर ने कहा, “कभी सोने की चिड़िया और विश्व गुरू कहलाने वाला यह देश पिछले करीब सत्तर वर्ष से हीन भावना से ग्रसित था और दुनियाभर में यह लाचार दिखाई दे रहा था।

” उत्तर प्रदेश के प्रभारी माथुर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी के नारे सबका साथ, सबका विकास को लेकर जब हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच गए तो लोगों में विश्वास पैदा हुआ और पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार आई। उन्होंने आगामी 26 नवंबर को होने वाले नगर निकाय चुनावों में सभी 16 निकायों के परिणाम भाजपा के पक्ष में आने का भरोसा जताया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ सिंह और महापौर प्रत्याशी अभिलाशा गुप्ता मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY