जयपुर. जयपुर के स्थापना दिवस पर टीम एयू जयपुर मैराथन के तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत मानसरोवर स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अनूठे तरीके से हुई। इसमें जयपुर मैराथन के साथ एक हजार से ज्यादा बच्चों ने मिलकर वी लव जयपुर लिखा। इस मौके पर कांग्रेस नेता और संस्कृति युवा संस्था के फाउंडर सुरेश मिश्रा, पूर्व महापोर ज्योति खंडेलवाल, एयू स्माल फाइनेंस बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरभ ताम्बी, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एचसी गनेशिया, रोटरी क्लब मेट्रो के डीएस भंडारी, जय सिंह, शिवा गौड़, मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, मनिपाल हॉस्पिटल के बिजनेस हेड अनुराग दीक्षित, एडवोकेट कमलेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसिपल सरिता कटियार, एडमिन हेड सुनील शर्मा ने अतिथियों और बच्चों के साथ मिलकर केक काटते हुए हैप्पी बर्थ डे जयपुर कहा। इस दौरान साक्षी थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने राजेन्द्र सिंह पायल के निर्देशन में जयपुर की स्थापना और इस शहर की खूबसूरती के बारे में बताया। म्हारो जयपुर स्टोरी टेलिंग में कई तरह की जानकारी निकलकर सामने आई। जयपुर मैराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि 2010 में जयपुर मैराथन की शुरुआत से ही जयपुर का हैप्पी बर्थ डे धूमधाम से टीम की ओर से मनाया जा रहा है। इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसकी शुरुआत आज भव्य तरीके से हुई। शनिवार को जयपुर दशा और दिशा पर बनीपार्क में संस्कृति युवा संस्था के कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा और 20 नवम्बर को किड्स मैराथन होगी, जिसमे 60 स्कूल के लगभग 4000 बच्चे शामिल होंगे। रेयान स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेस पिंटो ने बताया की मैराथन में कुल 4 कैटेगरी होगी। आठ साल से कम उम्र के बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ दौड़ते हुए 1 किमी का रन पूरा करेंगे। 12 साल से कम उम्र के बच्चे 2 किमी, 16 साल से कम उम्र के बच्चे 3 किमी और 18 साल से कम उम्र के बच्चे 4 किमी दौड़ लगाने वाले है। यह किड्स मैराथन विटी रोड मानसरोवर से शुरू होकर मध्यम मार्ग,शिप्रा पथ होते हुए वापस रयान इंटरनेशनल स्कूल पर खत्म होगी।

LEAVE A REPLY