svaati naatekar

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की ‘मॉर्निंग राग’ श्रृंखला के तहत शनिवार (19 जनवरी) को भारतीय शास्त्रीय संगीत व ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी यह प्रस्तुति प्रसिद्ध गायिका, स्वाति नाटेकर द्वारा दी जाएगी। उनके साथ हारमोनियम पर उस्ताद नसीर खान, तबले पर जफर हिदायत खान और सारंगी पर अमीरुद्दीन खान होंगे। स्वाति नाटेकर का नाम भारतीय संगीत की सबसे सम्मानित गायिकाओं में आता है।

भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा वे कई देशो में भी प्रस्तुति दे चुकी हैं और उस्ताद जाकिर हुसैन, गुलाम अली, नितिन साहने और सोनू निगम जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ कई कार्यक्रम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी मां एवं गुरु स्व. सुशीला पोहनकर से गायन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से जेकेके लॉन्स में आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी के लिए प्रवेश खुला और निषुल्क है।

LEAVE A REPLY