jayapur mein baal majadooree

जयपुर। राजस्थान सरकार के अधिकारी, उद्योग जगत एवं सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधी शहर में बाल मजदूरी के उन्मूलन के लिए एक अनूठी पहल चाइल्ड लेबर फ्री जयपुर का लॉन्च करने जा रहे हैं। जयपुर को बाल मजदूरी से मुक्त शहर बनाना इस पहल का उद्देश्य है ताकि शहर को अन्य उद्योगों और शहरों के लिए मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। एक व्यापक दृष्टिकोण के तहत, चाइल्ड लेबर फ्री जयपुर ;ब्स्थ्श्रद्ध राजस्थान एवं बिहार सरकारों के मध्य साझेदारी को सषक्त कर रहा है, ताकि राजस्थान में तस्करी कर लाये गये बच्चों को उनके गृह राज्य में सुगमता से वापस लौटाया जा सके। यह पहल किशोर न्याय समिति, बाल कल्याण समिति, जिला बाल मजदूरी टास्क फोर्स तथा बाल संरक्षण राजस्थान पुलिस युनिवर्सिटी के साथ मिलकर काम करेगी ताकि बाल तस्करों के खिलाफ सफल मुकदमें चलाए जा सकें बच्चों की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके तथा पुलिस कर्मियों और जांच अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा सके। बच्चे वर्कशॉप्स एवं स्थानीय घरों में चल रही उत्पादन इकाइयों में कार्य करते हैं। एक पहल के एक भाग के तहत चाइल्ड लेबर फ्री जयपुर स्थानीय निवासियों एवं बिजनेस समुदाय के साथ मिलकर उन दबावों को दूर कर रहा है, जिससे स्थानीय बच्चों को जोखिम भरे श्रम में डाला जा रहा है।

स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर होर्डिंग, बस शेल्टर, पोस्टर, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा नुक्कड़ नाटकों के जरिए आम जनता को जागरुक बनाने का प्रयास करेगी, जनता से अपील की जाएगी कि अगर वे जयपुर में बच्चों के साथ किसी भी तरह का शोषण देखें तो चाइल्डलाईन 1098 पर फोन कर जानकारी दें। बिहार में ब्स्थ्श्र के साझेदार पीड़ितों को बचाने में, उनके पुनर्वास में मदद करेंगे। इन बच्चों का नाम स्कूल में लिखवाया जाएगा और साथ ही नियमित फॉलो-अप द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि ये बच्चे फिर से तस्करी के जाल में न फंस जाएं। इस अनूठी पहल पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए करण मलिक, प्रोग्राम मैनेजर- भारत, द ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट ने कहा, ह्यह्यअपनी तरह की अनूठी यह पहल एक बड़े पैमाने की साझेदारी के रूप में तैयार की गई है, जो जयपुर में बाल मजदूरी की समस्या को हल करने में योगदान देगी। हम समग्र दृष्टिकोण के साथ बिहार और जयपुर से इन बच्चों को बचाकर उनके पुनर्वास में मदद करना चाहते हैं ताकि वे फिर से अपने परिवार के पास लौट सकें। इसके लिए हम सरकार एवं कारोबारों के साथ मिलकर काम करेंगे। ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के लिए कारोबार में इस भागीदारी का अर्थ है कि यह दृष्टिकोण प्रभावी एवं स्थायी हो, क्योंकि एक साथ हम मिलकर ऐसे मॉडल का निर्माण कर रहे हैं जो समाज के लिए, खासतौर पर समुदाय के निम्न वर्ग के लिए फायदेमंद हो।

LEAVE A REPLY