जयपुर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (शहरी) के कार्यों के सम्पादन मेें लापरवाही एवं राजकीय कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने नगर निगम, जयपुर के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ता को चार्जशीट दी है।
जिला कलक्टर महाजन ने बताया गुप्ता मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (शहरी) के नोडल अधिकारी है तथा उन्हाेंने अभी तक नगर निगम क्षेत्र के वाटर लोग्ड ऎरिया के तीन कार्यों के प्रस्ताव एवं तकनीकी एस्टीमेट प्रस्तुत नहींंे कि है, जिसके कारण स्वायत शासन विभाग द्वारा उनकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी नहीं की जा सकी है। इसके अलावा उन्होंने जयपुर शहर में अभियान के द्वितीय चरण के तहत अनुमोदित रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के समस्त प्रस्तावों को भी वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्तुत नहीं किया है।
इसके अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता गुप्ता ने अभियान के ऑनलाईन पोर्टल पर सम्पूर्ण सूचनाएं दर्ज नहीं करवाई है, जिसके कारण उक्त पोर्टल पर जयपुर जिले की प्रगति प्रर्दशित नहीं हो पाई है। नवीनीकरण कार्यों के लिए बगरू, चौमू, सांभर एवं चाकसू नगरपालिका के समुचित प्रस्ताव भी उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किये गए है। साथ ही श्री गुप्ता मुख्य सचिव एवं राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन आयोजना प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा 10 अप्रेल को की गई वीडियो कांफ्रेंस में भी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे थे।































