नई दिल्ली। आखिर बेनामी संपत्तियों के मामले में आयकर विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर ही दिया। आयकर विभाग ने अपनी इस मुहिम में पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े राजनेता व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ मोर्चा खोला।

आयकर विभाग ने लालू प्रसाद यादव के परिवार की दिल्ली से लेकर बिहार तक की प्रॉपर्टी को जब्त करने के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि आयकर विभाग ने यह माना कि लालू यादव के परिवार के पास बेनामी संपत्ति है। इस संबंध में दिल्ली, पटना व दानापुर के रजिस्ट्रार को पत्र के जरिए आदेश देकर उनकी चार संपत्तियों को जब्त करने को कहा। जिनमें प्रमुखत: दिल्ली के बिजवासन का फार्म हाउस, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित आलीशान कोठी, पटना स्थित प्रॉपर्टी व दानापुर का लारा मॉल प्रोजेक्ट शामिल है। आयकर विभाग ने इस मामले में लालू यादव की धर्मपत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटे तेज प्रताप व तेजस्वी प्रताप, बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को बेनामी संपत्ति कानून के तहत नोटिस जारी कर दिया है।

आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अब लालू यादव को इन संपत्तियों के मामले में अब पूरा ब्यौरा देना होगा। वहीं यदि लालू यादव का परिवार इन संपत्तियों के बारे में आयकर विभाग को संतुष्ठ नहीं कर पाएगा तो उन्हें स्थायी तौर पर अटैचमेंट कर लिया जाएगा। इससे पहले आयकर विभाग ने सोमवार को मीसा भारती की 4 संपत्तियों के मामले में बेनामी संपत्ति कानून के तहत जब्त करने के आदेश जारी किए थे।

वहीं इससे पहले लालू यादव के देशभर में 22 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। वहीं मीसा भारती को नोटिस के जरिए बुलाया गया, लेकिन वे नहीं आई। इधर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमनें कुछ नहीं छिपाया है। राजनीतिक बदले की भावना से कार्यवाही हो रही है। हमें जब भी बुलाया गया तो जवाब पेश कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY