IndusInd Bank

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए विदेशी ऋणदाता निकायों से 50 करोड़ डॉलर या 3,193.75 करोड़ रुपये का मियादी ऋण जुटाया है।शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने का है कि उसने विदेशी निवेशकों के समूह से मियादी ऋण जुटाया है।बैंक ने कहा है कि इस कर्ज के अलावा मौजूदा वित्त वर्ष में बहुपक्षीय संस्थानों मसलन एशियाई विकास बैंक :एडीबी: और ओपीआईसी से जुटाए गए वित्तपोषण से बैंक अपने ग्राहकों को अधिक ऋण उपलब्ध करा पाएगा। बैंक ने कहा है कि इस ऋण की अवधि तीन साल की है। इसका इस्तेमाल सामान्य बैंकिंग कामकाज के लिए किया जाएगा।

इससे पहले जून में इंडसइंड बैंक ने अमेरिका सरकार की वित्तपोषण एजेंसी ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन :ओपीआईसी: से 22.5 करोड़ डॉलर या 1,445 करोड़ रुपये जुटाए थे। सितंबर में बैंक ने एडीबी से 20 करोड़ डॉलर या 1,282 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया था।

LEAVE A REPLY