India's captain Mahendra Singh Dhoni plays a shot during the third one day international (ODI) match between Indian and New Zealand at The Punjab Cricket Stadium Association Stadium in Mohali on October 23, 2016. / AFP PHOTO / MONEY SHARMA / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT
मोहाली. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ महेंद्र धोनी ने पूरे किए 9000 रन पूरे किए. धोनी ने 91 बॉल पर 80 रन बनाएधोनी ने पूरे किए 9000 रनइस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। इस इनिंग के दौरान उन्होंने अपने 9 हजार रन भी पूरे कर लिए। धोनी ने 17वें ओवर में जैसे ही सैंटनर की बॉल पर सिक्स लगाया, वनडे मैचों में उनके 9000 रन पूरे हो गए। इस मैच से पहले तक धोनी 280 वनडे मैचों में 8978 रन बना चुके थे और 9 हजार रन से वे केवल 22 रन दूर थे। धोनी ने अपने 9 हजार रन 281वें मैच में पूरे किए। सचिन, गांगुली, द्रविड़ और अजहर के बाद धोनी 9 हजार रन बनाने वाले पांचवें इंडियन बन गए हैं।
-सचिन को छोड़ा पीछे
मैच में तीसरा सिक्स लगाते ही धोनी भारत की ओर से वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैट्समैन भी बन गए। उन्होंने सचिन तेंडुलकर का 195 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी अब तक 281 मैचों में 196 छक्के लगा चुके हैं। धोनी ने इस मैच में दो स्टंपिंग की। अब इंटरनेशनल मैचों में उनकी स्टंपिंग की संख्या 151 हो गई है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के इकलौते विकेटकीपर हैं।

LEAVE A REPLY