विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उसके पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील और माता सरोज कोहली एक गृहिणी है. उन्हें एक बड़ा भाई विकाश और एक बड़ी बहन भावना भी है. उनके परिवार के अनुसार जब कोहली 3 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट हात में ली थी, और अपने पिता को बोलिंग करने कहा था.
कोहली उत्तम नगर में बड़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की. 1998 में, पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी बनी और कोहली 9 साल की आयतु में ही उसमे शामिल हुए. कोहली के पिता ने तभी कोहली को अकादमी में शामिल किया जब उनके पडोसी ने उनसे कहा की, विराट को गल्ली क्रिकेट में समय व्यर्थ नही करना चाहिये बल्कि उसे किसी अकादमी में व्यावसायिक रूप से क्रिकेट सीखना चाहिये. राजीवकुमार शर्मा के हातो कोहली ने प्रशिक्षण लिया और सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला. 9 वी कक्षा में उन्हें सविएर कान्वेंट में डाला गया ताकि उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके. खेलो के साथ ही कोहली पढाई में भी अच्छे थे, उनके शिक्षक उन्हें, एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते है.
18 दिसम्बर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से काफी दिनों तक आराम करने के बाद उनके पिता की मृत्यु हो गयी. अपने प्रारंभिक जीवन को याद करते हुए कोहली एक साक्षात्कार में बताते है की, मैंने अपने जीवन में बहोत कुछ देखा. मैंने युवा दिनों में ही अपने पिता को खो दिया, जिससे पारिवारिक व्यापार भी डगमगा गया था, इस वजह से मुझे किराये की रूम में भी रहना पड़ा. ये समय मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल था आज भी उस समय को याद करते हुए मेरी आँखे नम हो जाती है. कोहली के अनुसार, बचपन से ही क्रिकेट प्रशिक्षण में उनके पिता ने उनकी सहायता की थी. मेरे पिता ही मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थे. वही थे जो रोज़ मेरे साथ खेलते थे. आज भी कभी-कभी मुझे उनकी कमी महसुस होती है..
विराट कोहली क्रिकेट करियर
विराट कोहली एक अंतराज़्ष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है. वे दाये-हात के बल्लेबाज है और कभी-कभी दाये-हात से बोलिंग भी कर लेते है. वे अभी टेस्ट क्रिकेट की भारतीय टीम के कप्तान और वन-डे क्रिकेट की भारतीय टीम के उप-कप्तान है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वे रॉयल चैलेंजर बंगलौर के कप्तान है.
उन्होंने घरेलु क्रिकेट में विविध-उम्र की टीम में दिल्ली का प्रतिनिधित्व भी किया है. वे अंडर-19 टीम में भारत के कप्तान थे जिसने 2008 में मलेशिया के अंडर-19 विश्वकप में इतिहास रचा था. इसके कुछ महीनो बाद ही उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध अपने अंतरर्राष्टÓीय करियर की शुरुआत की थी. शुरू-शुरू में उन्हें टीम में आरक्षित खिलाडी के रूप में रखा जाता था, लेकिन जल्द ही वन-डे क्रिकेट में मध्यक्रम में उन्होंने अपने आप को साबित किया. 2011 में विश्वकप जितने वाली भारतीय टीम में से एक विराट कोहली थे. कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ किंग्स्टन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला. 2013 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में अपने शतको के कारण उन्हें वन-डे स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है. इसी साल वे ढ्ढष्टष्ट की वन-डे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भी पहुंचे. उस समय अपने करियर में वे पहली कार वन-डे बैट्समैन की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे थे. बाद में उन्हें 20-20 प्रारूप में भी सफलता मिली, वे ढ्ढष्टष्ट की सवज़्श्रेष्ट 20-20 बैट्समैन की सुची में भी शीर्ष पर रहे.
कोहली को 2012 में भारतीय वन-डे टीम के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया, और बहोत से समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में भी वे टीम की बागडोर सँभालते है. धोनी के 2014 में टेस्ट से सन्यास लेने के बाद से ही कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौपी गयी. कोहली ने अपने नाम कई रिकाड्र्स किये जिसमे सबसे तेज़ वन-डे शतक, वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन और सबसे तेज़ 10 वन-डे शतक बनाना भी शामिल है. वे विश्व में अकेले ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने लगातार 4 सालो तक वनडे क्रिकेट में 1000 या उस से भी ज्यादा रन बनाये है. 2015 में, वे 20-20 में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गये.
कोहली को कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया. जैसे की 2012 में आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द इयर और बसीसीआई द्वारा 2011-12 का सर्वश्रेष्ठ अंतरर्राष्टÓीय क्रिकेटर. 2013 में, अंतरर्राष्टÓीय क्रिकेट में अपने अतुल्य योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया. स्पोर्ट प्रो, एक मैगज़ीन, ने कोहली को 2014 में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मार्केटेबल व्यक्ति बताया. कोहली आईएसएल की टीम एफसी गोवा और आईपीटीएल फ्रेंचाईसी यूएई रॉयल्स के सह-मालक भी है।

LEAVE A REPLY