नई दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस करार मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी किए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री दयानिधि मारन व कलानिधि मारन ने कोर्ट के फैसले को न्याय की जीत करार दिया है, वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई कोर्ट द्वारा मारन बंधुओं को बरी करने के फैसले के खिलाफ आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
ईडी ने कोर्ट से गुहार की है कि वह इस मामले में मारन बंधुओं की कुर्क सम्पत्ति को रिलीज करने आदेश नहीं देंवे। सीबीआई कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में विधि सम्मन फैसला नहीं दिया है। सीबीआई कोर्ट के आदेश को स्टे किया जाए और कुर्क सम्पत्ति को रिलीज नहीं किया जाए। उधर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने कहा कि इस मामले में उन्हें और उनके भाई कलानिधि मारन को झूंठे तथ्यों के आधार पर फंसाया है। मंत्री रहते हुए मैंने कभी भी अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल नहीं किया। मुझे व मेरे परिवार को कोर्ट और देश के संविधान पर पूरा भरोसा था।

LEAVE A REPLY