जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। गहलोत ने आज यहां अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन लाखों ज्ञात, अज्ञात शहीदों एवं स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान एवं देश की आजादी के लिये दिये गये योगदान की याद दिलाता है।
इसके साथ ही मुल्क की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिए समर्पित भाव से काम करने की प्रेरणा भी देता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुल्क के सामने आज आतंकवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद और साम्प्रदायिकता जैसी गम्भीर चुनौतियां सामने खड़ी हैं।
इन हालात में आवश्यकता इस बात की है कि देश की एकता व अखण्डता के लिए हम सब सामाजिक सद्भाव एवं समरसता बनाये रखते हुए एकजुट होकर कार्य करें और प्रदेश व देश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभायें।


































