चूरू । आयकर विभाग ने आज सुबह चूरू जिले के रतनगढ़ में एक नामी आभूषण कारोबारी के यहां छापा डाला। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चार वाहनों में आये आयकर विभाग के कर्मिकों ने रतनगढ़ में स्थित नामी ज्वैलर की फर्म और ठिकानों पर जांच आरंभ की। इस दौरान कारोबारी के घर और दुकान पर किसी को आने या जाने नही दिया गया। गौरतलब है कि रतनगढ मूल निवासी इस ज्वैलर के जयपुर सहित कई बड़े शहरों में शोरूम है।


































