drinking water, problem,plan
drinking water, problem,plandrinking water, problem,plan

-जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक
जयपुर। जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री तथा गृह एवं न्याय मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल की समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान कर आगामी तीन माह में उनको कवर करने की योजना बनाए ताकि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। कटारिया शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की प्रगति की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऎसे क्षेत्रों का कंटीजेंसी प्लान बनाकर अधिकारी लोगों को गर्मी के मौसम में राहत देने के लिए सजगता से प्रयास करे। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग से जयपुर जिले की प्रगति में सुधार हो रहा है।

उन्होंने जलदाय विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम के साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों एवं योजनाओं में अच्छी प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि बैठकों में सकारात्मक चीजों पर चर्चा जरूरी है। इससे सकारात्मक पक्ष को और मजबूत बनाते हुए कमियों में सुधार के लिए प्रेरणास्पद माहौल बनता है। उन्होंने आमजन के हितों से जुड़े छोटे-छोटे कामों में सुधार के प्रयासों में तेजी लाने की आवश्यकता जताते हुए प्रगति में निखार के लिए जिला कलक्टर एवं विभाग की टीम को बधाई दी। बैठक में जलदाय विभाग से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि गत एक अप्रेल से जिले में हैंड पम्पों की मरम्मत के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुशल मिस्त्री मरम्मत का कार्य चरणबद्ध रूप से कर रहे हैं। लोगों की शिकायतों पर लगातार कार्य हो रहा है और विभाग के पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि जनता जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 66 नई योजनाएं आरम्भ की गई है, जिनमें से आधी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं।

जमवारामगढ़ के विधायक ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां पानी का स्तर नीचे जा रहा है या हैण्डपम्प सूख रहे हैं, उनको और गहरा कराया जाए या उसके पास ही नया प्वार्इंट बनाया जाए। उन्होंने अपने क्षेत्र में लगे सभी आरओ प्लांट सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। सांसद रामचरण बोहरा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में दिक्कत वाले पेचेज के अनुरूप कार्य योजना पर काम किया जाए। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने अधिकारियों को आवश्यकता के अनुरूप टैंकरों के माध्यम से सप्लाई की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले राजस्व लोक अदालत – न्याय आपके द्वार शिविरों में जेईन-एईन की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित क्षेत्र में कोई समस्या है तो उसका समाधान करें। पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में विधायक मोहनलाल गुप्ता एवं सुरेन्द्र पारीक ने पानी सप्लाई के लिए ‘स्टोरेज‘ की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कराने को कहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी गुरूवार को किशनपोल, हवामहल एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र के विधायकों एवं जयपुर शहर सांसद की मौजूदगी में जलदाय विभाग के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY