Grant of Rs 543 crore given to tenants in 2016-17: Kataria

जयपुर। आपदा, प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार ने खरीफ संवत 2073 (वर्ष 2016-17) प्रदेश के 13 प्रभावित जिलों के काश्तकारों को बजट उपलब्धतानुसार 543 करोड़ रुपये की राशि कृषि आदान अनुदान सब्सिडी जिला कलक्टरों को आवंटित कर दिये गये है। कटारिया मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रभावित काश्तकारों को गत तीन वर्षों में लगभग 6 हजार करोड़ रुपये का कृषि आदान अनुदान उपलब्ध कराया गया है।

आपदा, प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार खरीफ संवत 2073 वर्ष 2017 में पशु संरक्षण गतिविधियों एवं पशु शिविरों को 148 करोड़ रुपये की सहायता राशि जिला कलक्टरों के माध्यम से आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये भी राज्य सरकार ने सड़कों की मरम्मत एवं पुनर्स्थापना के लिये जिला कलक्टरों के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिये 90 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। बैठक में आपदा, प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव हेमंत गेरा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY