ghanashyaam

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी रविवार 25 जून को अकेले मुख्यमंत्री आवास की और पैदल कूच कर सत्याग्रह करेंगे। हालांकि उनके इस कूच को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिली है। फिर भी घनश्याम तिवाड़ी अपने इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डटे हुए हैं।

दीनदयाल वाहिनी अध्यक्ष अखिलेश तिवाड़ी ने बताया कि उनके अकेले पैदल मार्च में किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। फिर भी यदि प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करता है तो उचित कदम उठाया जाएगा। 25 जून को उनके आवास मातृमंदिर पर लोकतंत्र सेनानी के तौर पर घनश्याम तिवाड़ी का सम्मान किया जाएगा। उनका यह सम्मान आपातकाल के दौरान उनके द्वारा काले कानून का विरोध करने पर प्रताडऩा सहने व संघर्षरत रहने के लिए किया जा रहा है।

अखिलेश ने बताया कि सत्याग्रह के लिए अनुमति मांगी गई थी। लेकिन बताया गया कि कमिश्नरेट के दक्षिणी क्षेत्र के समूचे क्षेत्राधिकार में धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है। बता दें घनश्याम तिवाड़ी ने सीएम वसुंधरा राजे द्वारा सिविल लाईन्स में 13 नम्बर सरकारी बंगला खाली करने और मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित बंगले में रहने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर 25 जून को सत्याग्रह की घोषणा की है। हालांकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है।

LEAVE A REPLY