Gaushalas-in-rajasthan

जयपुर : राजस्थान में पंजीकृत गौशालाओं को 90 दिन की सहायता राशि एकमुश्त दी जाएगी।गोपालन विभाग के शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहायता राशि देने के लिए गौशालाओं एवं नगरीय निकायों द्वारा संचालित कांजी हाउसों के सर्वें का कार्य 10 जनवरी से आरंभ कर 20 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

दिसंबर 2015 या इससे पहले पंजीकृत तथा 200 या अधिक गौवंश का पालन पोषण करने वाली पंजीकृत गौशालाओं और कांजी हाउसों को 90 दिन की सहायता राशि दी जाएगी।शर्मा के अनुसार बड़े पशुओं के लिए 32 रूपए और छोटे पशुओं के लिए 16 रु. प्रति पशु दिए जाएंगे।पहले यह सहायता राशि 45-45 दिन में, दो किश्तों में दी जाती थी।राज्य में करीब 2322 गौशालाएं हैं।

LEAVE A REPLY