नई दिल्ली। क्रिकेट में एक और दुखद घटना घट गई, एक और क्रिकेट खिलाड़ी बाउंसर सर पर लगने से अपनी जान से हाथ थो बैठा। यह घटना पाकिस्तान की है जहां एक क्लब क्रिकेट के दौरान एक क्रिकेटर की सर पर बाउंसर लगने से मौत हो गई है। ऐसी ही कई घटनाएं क्रिकेट के मैदान में कई बार हो चुकी है। जिनके बारे में काफी लोग जानते भी है। आस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज, रमन लांबा, अनिल कूंबल, के.श्रीकांत, मार्क बाउचर आदि कई ऐसे उदाहरण है जिनमें क्रिकेट की बॉल लगने से कोई घायल हुआ तो किसकी की जान चली गई। लेकिन फिर लोग इसे हल्के में लेते हैं और खेलते वक्त अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करते जिस कारण ऐसी ह्रदय विदारक घटना हो जाती है।

यहां भी इस युवा बल्लेबाज ने मैच में बल्लेबाजी करते हुए हेलमेट नहीं पहना था और इसकी कीमत इस युवा खिलाड़ी को अपनी जान से हाथ धो कर चुकानी पड़ी। मैदान पर ये हादसा हुआ पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन 14 अगस्त को। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी जुबेर अहमद की मृत्यु की पुष्टि कर दी है। पीसीबी ने इस दुखद घटना पर एक एक ट्वीट भी किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा, जुबेर की दुखद मृत्यु एक बार फिर से हमें यह सबक देती है कि सेफ्टी गियर (हेलमेट) हमेशा पहने रहना चाहिए। हमारी सहानुभूति जुबेर के परिवार के साथ है। खेल खेलना अच्छी बात है मगर खेल-खेल में अपनी सुरक्षा से अनभिज्ञ रहना बहुत ही गलत है जिसकी किमत जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY