Cow will be better than cow itself: Togadia

सीकर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने किसानों के कर्ज तले दबे होने पर चिंता जताते हुए कहा कि गाय से ही किसानों का भला होगा। राजस्थान की दो दिवसीय यात्रा पर कल यहां आये तोगडिया ने कहा कि किसानों का भला होगा तो समूचे राष्ट्र में हिंदुओं की दशा में भी सुधार होगा। 40 वर्ष पहले किसानों पर कोई कर्ज नहीं था, लेकिन अब ऐसा कोई किसान नहीं है जिस पर कर्ज ना हो। उन्होंने किसानों से रासायनिक उर्वरक नहीं खरीदने की अपील करते हुए जैविक खाद का उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “स्वस्थ मिट्टी से रोग मुक्त फसल” उत्पन्न होती है।

तोगड़िया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया जल स्वावलंबन अभियान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एक अच्छी पहल है। प्रदेशवासियों को इस अभियान में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। लव जिहाद के मामले में तोगड़िया ने कहा कि किसी भी हिंदू की बेटी को इसका शिकार नहीं बनने नहीं देंगे परिषद भी इस मामले में आवश्यक कदम उठायेगी। तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े प्रश्न का उत्तर नहीं दिया।

LEAVE A REPLY