Fog learn eleven eleven, big road accident in Sikar
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में ग्यारह जनों की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों में चार-पांच की स्थिति नाजुक है। पुलिस के मुताबिक, सुबह फतेहपुर में लोक परिवहन निगम की बस और एक ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। दोनों वाहनों के आगे के परखच्चे उड़ गए। बस ट्रक में घुस गई। आगे की सीटों पर बैठे यात्री ज्यादा हताहत हुए। मौके पर ही आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। शेष लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
हादसे के बाद ग्रामीमों व राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। ट्रेलर चालक व खलासी भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और वाहनों को सडक से हटाया। हादसे में मरे लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के पीछे घना कोहरा कारण बताया जा रहा है। उधर, जयपुर में हस्तेड़ा से गई बारात की एक जीप हरसोली के पास ट्रक से भिड़ गई। जीप में सवार आठ जनों की मौत हो गई। आधा दर्जन गंभीर घायल एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।

LEAVE A REPLY