जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में नागौरी गेट स्थित करणी माता मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया। गहलोत ने द्वार पर नामपट्टिका का अनावरण करने के बाद मंदिर में दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने करणी माता मंदिर में उपस्थित स्थानीय नागरिकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात भी की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक मनीषा पंवार, महेन्द्र विश्नोई और हीराराम मेघवाल, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


































