China

नई दिल्ली। भाजपा को यूपी और उत्तराखंड में मिले भारी बहुमत से अब बीजिंग भयभीत होता नजर आ रहा है। विशेषकर चीन की सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी अब यह विचार करने लगी है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिला उसके बाद तो भारत सरकार चीन के साथ विवादास्पद मुद्दों पर शायद ही अपना रुख नरम कर पाए। इस बात का उल्लेख खुद चीन के प्रमुख समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय लेख में किया है। गौरतलब है कि ग्लोबल टाइम्स विदेश नीति के मामलों में कम्यूनिस्ट पार्टी के विचारों को प्रमुखता से देता है। संपदाकीय में लिखा गया कि विधानसभा चुनावों में इस जीत के बाद तो पीएम मोदी अपने स्थानीय स्तर के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना रुख ओर भी सख्त करेंगे। इस जीत के बाद पीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल के रास्ते को सजह कर लिया है। विदेश मामलों के जानकार अब विचार इस बात हो रहा है कि भारत चीन के साथ रिश्तों को कितना मजबूती दे पाता है। गौरतलब है कि इस दौर में बीजिंग और नई दिल्ली के आपसी रिश्ते बेहद नाजुक दौर में है। पीएम मोदी यदि अपना अगला आम चुनाव जीत लेते हैं तो उनका यह रुख स्पष्ट होने के साथ सख्त होगा। हालांकि यह स्थिति भारत के विकास के लिए ठीक रहेगी, लेकिन दूसरे देशों के साथ उसके रिश्तों विशेषकर विवादास्पद मुद्दों के मामले में किसी प्रकार के समझौते को स्वीकार करने वाली नहीं होगी। इसी परिप्रेक्ष्य में यदि भारत के साथ चीन के सीमा विवाद को देखे तो सुलह के आसार दूर दूर तक नजर नहीं आते। जबकि पीएम मोदी ने चीन से लगती सीमा पर दीवाली का त्योहार मनाकर अपना रुख साफ कर दिया है। ऐसे में अब चीन के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी है कि वो भारत के साथ अपने रिश्तों को कहां तक बेहतर बना पाता है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY