gaurav uatra, rajasthan bjp, Vasundhara Raje, betterment, farmers, farm, mandi
gaurav uatra, rajasthan bjp, Vasundhara Raje, betterment, farmers, farm, mandi

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारे किसान भाई अपनी मेहनत से प्रदेष का नाम पूरे देष में रोषन कर रहे हैं। उनकी खुषहाली हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने खेत से लेकर मंडी तक किसानों को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजे श्रीगंगानगर के सादुलषहर एवं लालगढ़ जाटान में आमसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नहरी तंत्र को सुदृढ़ कर टेल क्षेत्र तक के खेत तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया।

सरकार के प्रयासों से आईजीएनपी तथा गंगनहर क्षेत्र में 2 लाख 30 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि पर सिंचाई की सुविधा बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 करोड़ रूपये की लागत से गंगनहर में कैनाल लाइनिंग का काम पूरा होने के बाद से 91 हजार 510 हैक्टेयर भूमि में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा बढ़ी है। इसी प्रकार 290 करोड़ रूपये की लागत से इस क्षेत्र में 467 पक्के खालों के निर्माण से 1 लाख 18 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 51 करोड़ रूपये की लागत से भांखड़ा नांगल परियोजना में 86 पक्के खालों के निर्माण से 25 हजार 943 हैक्टेयर भूमि को लाभ मिला है। इसके अलावा भी बीएडीपी, एमजेएसए तथा मनरेगा में भी पक्के खालों के निर्माण से 5 हजार हैक्टेयर भूमि को लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से ही साॅयल हैल्थ कार्ड की जो योजना शुरू की जो आज किसानों के लिए वरदान बन गई है। इस योजना से श्रीगंगानगर में करीब 3 लाख किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पहले 50 प्रतिषत फसल खराबे पर ही किसानों को मुआवजा मिलता था। हमारी मांग पर केन्द्र सरकार ने पूरे देष में अब 33 प्रतिषत खराबे पर मुआवजे का प्रावधान किया है। जिसका लाभ प्रदेष के लाखों किसानों को मिला।

राजे ने कहा कि हमने किसानों के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ाई और बिजली के पेटे 33 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेष में पहली बार 30 लाख किसानों को राहत देते हुए 9 हजार करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया गया। सादुलषहर विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ सहित पूरे श्रीगंगानगर जिले में 370 करोड़ रूपये का कृषि ऋण माफ किया गया है। इस साल के अंत तक किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 80 हजार करोड़ रूपये तक का कृषि ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीगंगानगर में 90 जनता जल योजनाएं पुनः शुरू करवा कर पंचायतों को सौंप दी हैं। बाकी बची 130 जनता जल योजनाएं शुरू करने के लिए राषि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ततासर गांव में 3 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से राजे ने कहा कि श्रीगंगानगर शहर में सड़कों के विकास के लिए 20 करोड़ रूपये की राषि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने निर्देष दिए कि इस राषि से होने वाले विकास कार्य समय पर पूरे करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए किसी भी प्रकार से पैसे की कोई कमी नहीं है तथा जरूरत होने पर और राषि स्वीकृत की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लालगढ़ जाटान में जल्द ही हैंडबाॅल एकेडमी खोली जाएगी। इससे यहां के हैंडबाॅल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे और नए खिलाड़ी तैयार होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्रीगंगानगर में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। वे बच्चों और उनके परिजनों से आत्मीयता से मिलीं।
इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, खान राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत, सांसद श्री निहाल चंद, विधायक श्री अषोक परनामी, श्री गुरजंट सिंह, श्री अभिषेक मटोरिया तथा राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY