APRO exam book, Water Resources Minister , Dr. Mahesh Joshi, writer vimlesh sharma

– जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी को APRO परीक्षा की पुस्तक भेंट, परीक्षा उपयोगी पुस्तके अभ्यर्थियों के लिए लाभदायक : डॉ.महेश जोशी

जयपुर। राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी ने परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए सारगर्भित पुस्तकों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के इस दौर में ऐसी पुस्तके अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं। ऐसी पुस्तकों की बाजार में मांग भी हैं।

डॉ.जोशी ने विमलेश शर्मा की ओर से तैयार की गई APRO एक्जाम गाइड का अवलोकन करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान के नूतन पुरातन इतिहास की पुस्तक की भी बाजार में बहुत डिमाण्ड हैं ताकि संदर्भ ग्रंथों या पुस्तकों के स्थान पर एक ही पुस्तक में आवश्यक सभी जानकारी मिल सके। डॉ.जोशी ने कहा कि इस संकलन का लाभ APRO परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल व जयपुर हेरिटेज के अध्यक्ष शिवमोहन शर्मा भी मौजूद थे। पुस्तक की एक प्रति नगर निगम जयपुर के पूर्व महापौर विष्णु लाटा को भी भेंट की गई। लाटा ने अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि ये पुस्तक परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

विप्र फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेशााध्यक्ष राजेश कर्नल ने लेखक का परिचय देते हुए बताया कि वरिष्ठ पत्रकार विमलेश शर्मा पहले भी 2011 व 2019 में PRO व APRO की उपयोगी पुस्तक का प्रकाशन कर चुके है जो सफलता के सौपान पर खरी उतरी। शर्मा वर्तमान में एक सामाजिक पत्रिका के सम्पादक तथा विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हैं।

LEAVE A REPLY