जयपुर। राजस्थान का नहरी तंत्र जर्जर और पुराना हो चुका है। मंगलवार को यह स्वीकारोक्ति राजस्थान विधानसभा में जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने करते हुए कहा कि नहरी तंत्र जर्जर हो गया है। नहरी तंत्र जोड-तोड से चल रहा है।
विधानसभा में हाड़ौती संभाग में चंबल नदी से निकलने वाली कच्ची नहरों के लीकेज से पानी की बर्बादी, फसलों को नुकसान और खराब क्वालिटी को लेकर भाजपा के कुछ सदस्यों ने सवाल उठाए थे। इस पर जल संसाधन मंत्री रामप्रताप ने कहा कि राजस्थान का पूरा नहरी तंत्र ही जर्जर अवस्था में है। विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी है। जैसे-तैसे जोड-तोड से नहरों का काम चल रहा है। चंबल की दायीं मुख्य नहर से निकलने वाली छोटी नहरें कच्ची हैं। इस वजह से पानी बर्बाद हो रहा है। सवाल उठाने वाले विधायकों ने कहा प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के कारण नहर के आखिर के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहे है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY