जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को फिर से खान आवंटन और बहाली को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विधानसभा के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक रमेश मीणा की ओर से पूर्व में निरस्त की गई खानों को फिर से बहाल करने संबंधी सवाल पर खान मंत्री के जवाब के बाद हंगामा हुआ। मीना के सवाल पर खान मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह ने जवाब दिया कि खान आवंटन घोटाले के बाद 740 खानों का आवंटन निरस्त किए गए थे। निरस्त खान आवंटनों में से किसी को भी बहाल नहीं किया गया है। राजस्थान सरकार ने केंद्रीय खान मंत्रालय के सामने निरस्त आवंटन के संंबंध में प्रभावी तरीके से पक्ष रखा है। राजस्थान में अब सभी खानों का आवंटन ई-नीलामी से किया जा रहा है। हालांकि मंत्री के जवाब से विधायक रमेश मीना संतुष्ट नहीं दिखे और सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार ने खान आवंटन घोटाले में निरस्त खानों को बहाल कर दिया है। इस आरोप पर दोनों पक्षों के सदस्यों की तरफ से जमकर आरोप प्रत्यारोप हुए। गौरतलब है कि बजरी ठेकों को लेकर भी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY