Chief Minister refuses to guarantee the implementation of the budget, ends the budget: Khatriyavas

बजट को खारिज करके मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश की जनता का अपमान-खाचरियावास
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा सरकार के अंतिम बजट को लागू करने की गारन्टी देने से इंकार करके प्रदेश की जनता का अपमान किया है। भारत में लोकतंत्र की स्थापना होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने अपने स्वयं के द्वारा प्रस्तुत बजट को लागू करने की गारन्टी से इंकार करके, बजट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत किये गये भाजपा सरकार के अंतिम बजट को वित्त मंत्री वसुधंरा राजे ने लागू करने की गारन्टी देने से इंकार करके राजस्थान विधानसभा और लोकतंत्र की सारी मयार्दाओं को खत्म कर दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता से माफी मांग कर अपना बयान बदलना चाहिये या मुख्यमंत्री को लोकतंत्र का अपमान करने के लिये इस्तीफा दे देना चाहिये। खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे से प्रदेश की जनता को वैसे भी पहले से कोई उम्मीद नहीं है। पूरा प्रदेश इस बजट को चुनावी बजट मानता है लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान, इस पद को शोभनीय नहीं है। पूरा देश और प्रदेश मुख्यमंत्री के ही बयान से सकते में है, यह बड़ा ही गंभीर मामला है जिसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी, जो सरकार और सरकार के मुखिया अपने द्वारा प्रस्तुत बजट को ही लागू करने की गारन्टी नहीं दे सकते, वो प्रदेश का भला कैसे करेगें?

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री आने वाले छ: माह में अंतिम बजट को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। वे स्वयं इस बजट को एक कागज का पुलीन्दा और थोथी घोषणा मान रहे हैं, इसलिये प्रदेश की जनता भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के इस बयान को समय आने पर जरूर सबक सिखायेगी। खाचरियावास ने कहा कि चार वर्ष तक कभी भी भैरोसिंह शेखावत का नाम नहीं लेने वाली भाजपा सरकार को आखिर मेरे स्वयं के द्वारा उनके प्रति भाजपा द्वारा किये गये अपमान को लेकर उठाये गये मुददो के बाद भाजपा सरकार को आखिर भैरोसिंह षेखावत की षरण में अंतिम बजट में जाना ही पड़ा। तीन चुनाव में भाजपा की हार से जो थप्पड़ पड़ा है उसकी गूंज बजट में साफ सुनाई दे रही है। अब जनता ने भाजपा सरकार को विदाई देने का फैसला कर लिया है, इसलिये सरकार के कोई भी चुनावी नाटक चलने वाले नहीं है।

LEAVE A REPLY