जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराए जाने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने कार्य को गति देते हुए प्रस्ताव को गृह विभाग को भेज दिया। इस प्रस्ताव में आनंदपाल एनकाउंटर सहित 12 जुलाई को सांवराद में हुए उपद्रव व उसमें मारे गए मालासर निवासी सुरेन्द्र सिंह का प्रकरण शामिल है। अब गृह विभाग सीबीआई को इस मामले में नोटिफिकेशन जारी कर देगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही फाइल को दिल्ली भेज दिया जाएगा।गृह विभाग का कहना है कि सरकार इस प्रकरण को जल्द से जल्द सीबीआई के हवाले करना चाहती है।

बता दें आनंदपाल एनकाउंटर के बाद सांवराद में उपद्रव व उसमें सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की मौत होने को लेकर जो जन आंदोलन सामने आया। उसे सरकार ने गंभीरता से लिया। यही वजह रही कि सरकार ने मामले में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों को बुलाकर बातचीत की और सीबीआई जांच सहित अन्य मांगों पर सहमति प्रदान कर दी थी। मामला सीबीआई के पास जाने की स्थिति के मद्देनजर गृह विभाग ने एक आवश्यक फॉर्मेट में पुलिस मुख्यालय से जानकारी मांगी। जहां मुख्यालय ने संबंधित जानकारी सरकार को भेज दी है।

-सीबीआई पर गढ़ी नजरें
एक ओर जहां गृह विभाग पुलिस मुख्यालय से मिले ब्यौरे के बाद नोटिफिकेशन जारी कर देगा और प्रकरण केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेज देगा। गृह विभाग नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में जुट गया है। वहीं अब सभी की नजरें सीबीआई पर जा टिकी है। केन्द्र इस मामले में परीक्षण कराएगा, जिसमें सीबीआई के अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि सीबीआई मामले की जांच करेगी या नहीं।

-इन दो मामलों की होनी है जांच
चूरू जिले के मालासर में 24 जून को गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की मृत्यु को लेकर रतनगढ़ थाने में एफआईआर संख्या 190/17 दर्ज हुई थी। इस मामले में राजपूत समाज और रावणा राजपूत सहित सर्व समाज संघर्ष समिति ने जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई और आरोप लगाए गए कि यह एनकाउंटर फर्जी था। जबकि दूसरा मामला आनंदपाल की श्रद्धांजलि सभा के बाद हुए उपद्रव व इसमें मारे सुरेंद्र सिंह की मृत्यु को लेकर जुड़ा है। इस संबंध में जयपुर के अशोक नगर थाने में बिना नंबर एफआईआर संख्या 238/17 दर्ज करवाई गई। इस एफआईआर में पुलिस ने नामजद 11 नेताओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।

-बना हुआ है अविश्वास का माहौल
राज्य सरकार ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की एनकाउंटर में मौत सहित सांवराद उपद्रव व सुरेन्द्र सिंह की मौत के मामले की जांच सीबीआई को देने की पूरी तैयारी कर ली है और उसे अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। फिर भी राजपूत समाज इसको लेकर आशंकित ही नजर आ रहा है। इसके पीछे वजह जो सामने आई वो यह पूर्व भी चतुर सिंह एनकाउंटर के दौरान सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की। लेकिन सीबीआई ने उसे स्वीकार नहीं किया। ऐसे में आशंका है कि सीबीआई इस जांच को अपने हाथ में लेने से कहीं इंकार न कर दें।

LEAVE A REPLY