– परिजनों ने कहा, आखिरी दम तक लड़ेंगे, करेंगे कानूनी कार्रवाई
जयपुर,जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट-कॉम। गैंगस्टर आनन्दपाल के 13 जुलाई को दाह संस्कार के बाद परिजनों ने आनन्दपाल के तीये की बैठक और बारहवें की रस्में एक ही दिन में निभाई। शनिवार को यह रस्में पूरी की गई। इस दौरान प्रशासन ने दो बार में कफ्र्यू में साढ़े पांच घंटे की ढील भी दी।

आनन्दपाल के परिजनों ने तीये व बारहवे की रस्में पूरी की और सूतक हटाने की रस्म भी पंडित से करवाई। परिजन आनन्दपाल की अस्थियों के हरिद्वार में विसर्जन, नारायण बली और दूसरे धार्मिक रीति-रिवाज बाद में करेंगे। आनन्दपाल के सगे काका की एनकाउंटर तिथि से कुछ दिन पहले मौत होने के चलते तीये और बारहवें की रस्में एक साथ की गई है। उधर, कफ्र्यू में ढील दौरान के ग्रामीणों ने खरीदादी की। कुछ ग्रामीण आनन्दपाल के परिजनों से मिलने भी पहुंचे, लेकिन बहुत से भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते मिलने से डरता भी रहा। प्रशासन की कुछ दिन में पूरी तरह से सांवराद में से कफ्र्यू हटाने की संभावना है।

– मरते दम लड़ेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, आनन्दपाल की बेटी योगिता सिंह, मां, दादी और मामाओं ने कहा है कि आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने और दूसरी मांगों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मरते दम तक लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। परिजनों ने यह भी कहा है कि पुलिस और प्रशासन हम पर नजर रखे हुए हैं। मिलने नहीं दे रहे हैं किसी से।

LEAVE A REPLY