मुंबई। मुंबई के भायखला महिला जेल में महिला कैदी की मौत से जुड़े मामले में शीना बोरा हत्या काण्ड की प्रमुख आरोपी इंद्राणी से पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटील ने यह बात विधानसभा में कही। इंद्राणी 24 जून को जेल परिसर में हुए दंगे के आरोपियों में से एक हैं। इससे पहले 23 जून की शाम उम्रकैद की सजा काट रही एक कैदी सह-जेल वार्डन मंजुला शेट्टी की मौत हो गई थी। इंद्राणी ने विशेष सीबीआई अदालत से शिकायत की कि उसे दुष्कर्म की धमकी दी गई और उसे शेट्टी की मौत के मामले में गवाही देने का फैसला करने पर उस पर हमला किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्य जयंत पाटील ने सदन में मुद्दा उठाया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके जवाब में रंजीत पाटील ने कहा कि इंद्राणी से पूछताछ के अलावा सरकार सर जे.जे. अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करेगी, जिन्होंने शेट्टी की मौत पर झूठी रिपोर्ट दी थी।

LEAVE A REPLY