जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2017 में राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ठ खिलाडी को नियुक्ति नहीं देने पर प्रमुख शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक सहित बाडमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश वीएस सिराधना की एकलपीठ ने हिमांशु शर्मा की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया की याचिकाकर्ता राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है। फेडरेशन भारत सरकार और नेशनल स्पोट्र्स फेडरेशन की ओर से मान्यता प्राप्त भी है। इसके बावजूद भी उसे अध्यापक भर्ती से वंचित किया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर दूसरे अन्य जिलों में उत्कृष्ठ खिलाडी कोटे में ऐसे खिलाडियों को नियुक्तियां दी गई हैं जो कि राज्य तथा जिला स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

LEAVE A REPLY