Shastri Nagar Krivastava encroachment free: People started leaving their own house ...
Shastri Nagar Krivastava encroachment free: People started leaving their own house ...

जयपुर। जयपुर का शास्त्री नगर क्रबिस्तान आखिरकार अतिक्रमण मुक्त हो गया है। क्रबिस्तान से लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने शुरु कर दिए और अपना सामान समेटकर ले जा रहे हैं। कुछ लोगों ने अभी अहसमति दर्शा रखी है, जिन्हें प्रशासनिक व पुलिस अफसर समझाइश में लगे हुए है। सुप्रीम कोर्ट ने क्रबिस्तान में काबिज अतिक्रमणियों को हटाने के आदेश दे रखे हैं। मुस्लिम संगठन भी क्रबिस्तान की जमीन पर बसी कॉलोनियों व मकानों को हटाने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए थे।

Shastri Nagar Krivastava encroachment free:
Shastri Nagar Krivastava encroachment free:

इसे देखते हुए प्रशासन ने कई बार आपसी समझाइश से काबिज लोगों को हटने और उनके लिए सीकर रोड स्थित आनंदलोक में पुनर्वास की समझाइश की, लेकिन नहीं मानने पर जब सखती दिखाई तो अब काफी लोगों ने खुद ही अपना सामान समेटकर निकल गए। कुछेक परिवार है, जो अभी वहां से नहीं जाना चाहते और अड़े हुए हैं। प्रशासन जो मकान खाली कर रहे हैं, उन्हें बाहर निकाला रहा है। अगर समझाइश से लोग नहीं मानें तो प्रशासन इन्हें बाहर खदेडऩे की कार्रवाई पर विचार करेगा। इसकी पूरी तैयारी कर रखी है।

पूरे क्षेत्र को सील कर रखा है। शास्त्री नगर सर्किल के पास शास्त्री नगर थाने, सिंधी कॉलोनी, पेंटर कॉलोनी और सीकर हाउस मोड पर बेरिकेडस लगाकर यातायात को रोक दिया है। इससे साफ है कि प्रशासन क्रबिस्तान से अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी के साथ है। भारी पुलिस बल तैनात है। गौरतलब है कि क्रबिस्तान पर काबिज लोगों को हटाने को लेकर करीब दो दशक पहले भी स्थानीय नागरिक और मुस्लिम संगठनों के आमने-सामने हो चुके थे और जमकर पथराव हुआ था। उपद्रव रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी, जिसमें कुछ लोग मारे गए थे। तभी से यह मामला संवेदनशील बना हुआ है।

LEAVE A REPLY