Malegaon blast

जयपुर। मुहाना के किशोरपुरा गांव में 6 जुलाई, 2०12 को सुबह अच्छी चाय नहीं बनाने को लेकर हुए लडाई-झगडे में सगी भाभी मीरा कंवर (32) पत्नी नरेन्द्र सिंह पर मिट्टी का तेल डालकर उसकी जलाकर हत्या करने के मामले में अभियुक्ता ननद 36 वर्षीय प्रकाश कंवर उर्फ पिंकी निवासी गांव चंदलाई-शिवदासपुरा को जयपुर महानगर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-1 में जज सुरेश चन्द्र बंसल ने गुरुवार को आजीवन कारावास एवं 6 हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दण्डित किया।

लोक अभियोजक संदीप वाजपेयी ने 13 गवाहों के बयान कराकर अदालत को बताया कि अभियुक्ता मुहाना स्थित अपने माता-पिता के घर आई हुई थी। यहां उसके भाई की पत्नी मीरा कंवर ने अभियुक्ता को चाय बनाकर पिलाई। चाय अच्छी नहीं बनाने की बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। 6 जुलाई 2०12 को पुलिस को दिए पर्चा बयान एवं मजिस्ट्रेट को दिए मृत्युकालीन बयानों में मीरा कंवर ने केवल ननद पर ही केरोसीन डालकर माचिस से आग लगा कर जलाने के आरोप लगाये थ्ो। मीरा की 7 जुलाई को दौराने इलाज अस्पताल में मौत हो गई। मीरा की 2००1 में शादी हुई थी और उसके दो बेटे हुए।

LEAVE A REPLY