Shah begins sign campaign for banquet

कलबुर्गी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पीएनबी घोटाले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से पहले किसी और सरकार ने धोखाधड़ी मामलों में इतनी तेजी से और सख्त कार्रवाई नहीं की है। भाजपा अध्यक्ष ने सिद्धरमैया सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए उस पर ‘‘तीन ‘डी’ धोखा, दादागीरी और डायनेस्टिक :परिवारवाद की: राजनीति का पालन करने का आरोप लगाया।’’ शाह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी सरकार से पहले ऐसी कोई सरकार नहीं रही जिसने अतीत में किसी धोखाधड़ी के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की हो।’’ उन्होंने यह जवाब गांधी द्वारा करोड़ों रूपयों के पीएनबी धेाखाधड़ी मामले में मोदी के खिलाफ टिप्पणियों से जुड़े सवाल पर दिया।

उत्तरी कर्नाटक के विजपुरा और बगलकोट जिलों में जनसभाओं के दौरान गांधी ने भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और सवाल किया था कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी ज्वैलर नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी से कथित रूप से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में ‘‘चुप’’ क्यों हैं। शाह ने कहा, ‘‘ :धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज करके: ईडी ने कार्रवाई की है।इससे पहले सीबीआई ने इस महीने की शुरुआत में प्राथमिकी दर्ज की थी।’’ शाह ने कहा भाजपा कर्नाटक में निश्चित रूप से अगली सरकार बनाने जा रही है क्योंकि सिद्धरमैया सरकार सभी मोर्चों पर ‘‘नाकाम’’ रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार और सिद्धरमैया सरकार एक दूसरे के पर्याय हो गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य की जनता पृथक धार्मिक दर्जा देकर एक समुदाय को विभाजित करने के सिद्धरमैया सरकार के ‘‘नाकाम’’ मंसूबों को लेकर नाराज है। शाह ने कहा, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह इस :लिंगायत को पृथक धार्मिक दर्जा देने के: प्रस्ताव को वापस लेगी।’’ भाषा अनुराग उमा 2602 1805 कलबुर्गी जसजस आवश्यक .कलबुर्गी प्रादे 51 कर्नाटक शाह पीएनबी धोखाधड़ी मामले में अमित शाह ने राहुल पर किया पलटवार कलबुर्गी :कर्नाटक:, 26 फरवरी : भाषा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पीएनबी घोटाले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से पहले किसी और सरकार ने धोखाधड़ी मामलों में इतनी तेजी से और सख्त कार्रवाई नहीं की है।

भाजपा अध्यक्ष ने सिद्धरमैया सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए उस पर ‘‘तीन ‘डी’ धोखा, दादागीरी और डायनेस्टिक :परिवारवाद की: राजनीति का पालन करने का आरोप लगाया।’’ शाह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी सरकार से पहले ऐसी कोई सरकार नहीं रही जिसने अतीत में किसी धोखाधड़ी के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की हो।’’ उन्होंने यह जवाब गांधी द्वारा करोड़ों रूपयों के पीएनबी धेाखाधड़ी मामले में मोदी के खिलाफ टिप्पणियों से जुड़े सवाल पर दिया। उत्तरी कर्नाटक के विजपुरा और बगलकोट जिलों में जनसभाओं के दौरान गांधी ने भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और सवाल किया था कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी ज्वैलर नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी से कथित रूप से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में ‘‘चुप’’ क्यों हैं। शाह ने कहा, ‘‘ :धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज करके: ईडी ने कार्रवाई की है।इससे पहले सीबीआई ने इस महीने की शुरुआत में प्राथमिकी दर्ज की थी।’’ शाह ने कहा भाजपा कर्नाटक में निश्चित रूप से अगली सरकार बनाने जा रही है क्योंकि सिद्धरमैया सरकार सभी मोर्चों पर ‘‘नाकाम’’ रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार और सिद्धरमैया सरकार एक दूसरे के पर्याय हो गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य की जनता पृथक धार्मिक दर्जा देकर एक समुदाय को विभाजित करने के सिद्धरमैया सरकार के ‘‘नाकाम’’ मंसूबों को लेकर नाराज है। शाह ने कहा, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह इस :लिंगायत को पृथक धार्मिक दर्जा देने के: प्रस्ताव को वापस लेगी।’’

LEAVE A REPLY