India versus Pakistan, victory predicts
India, Pakistan, victory

जयपुर। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में चिर प्रतिद्वंदंवी भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच खासा अहम है और एक-दूसरे को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। यह मैच 18 जून को है। 1985 के बाद भारत-पाकिस्तान फिर से किसी फाइनल मैच में आमने-सामने हो रहे हैं। मिनी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया में भारत-पाक फाइनल में भिड़े थे। तब भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। अब 18 जून को फिर से दोनों टीमें भिड़ेगी। देखना है कि फाइनल मैच जीतकर कौन ट्रॉफी जीतता है। इस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत पाकिस्तान को हरा चुका है। 124 रनों से भारत ने पाकिस्तान को हराया था। ऐसे में भारत का पलड़ा पहले से ही भारी है।

-32 साल पहले आठ विकेट से हराया था पाकिस्तान को
1985 में सुनील गावस्कार की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर बेंसन एंड हेजेज ट्रॉफी जीती थी। तब रवि शास्त्री को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन की ट्रॉ्रफी मिली थी। अब इतने साल बाद फिर से भारत पाक फाइनल मैच में है। देखना है कि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की टीम 1985 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी या नहीं।

LEAVE A REPLY