मेरठ। विवादित बयानों से घिरे भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फिर विवादित बयान देकर घिर गए हैं। सांसद साक्षी महाराज ने आज एक बयान में कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार करार देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। मेरठ में आयोजित एक संत सम्मेलन में साक्षी महाराज ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए चार पत्नियों और 40 बच्चों वाले लोग जिम्मेदार हैं। जनसंख्या में बढ़ोत्तरी के लिए हिंदू जिम्मेदार नहीं हैं।
हम जनसंख्या पर वाकई लगाम लगाना चाहते हैं तो इस देश में सख्त कानून की जरूरत है । पार्टियों को राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में फैसला लेने की जरूरत है। साक्षी के बयान की विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की, जबकि चुनाव आयोग ने उनकी विवादित टिप्पणियों के बाबत मेरठ के जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। साक्षी महाराज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल में धर्म, जाति के आधार पर वोट नहीं मांगने का ऐतिहासिक फैसला दिया है।

LEAVE A REPLY