जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण रामगंज सहित जयपुर के चार थाना क्षेत्र में जहां कर्फ्यू लगाया था वहां के लोग दूध व रोटी और अन्य चीजों के अभाव में परेशान हो रहे हैं जो लोग कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में दूध, ब्रेड, बिस्कुट आदि पुलिस की मौजूदगी में बांटना चाहते हैं उनको इजाजत नहीं दी जा रही है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेंत्रों मे रहने वाले बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए देैनिक जीवन में काम आने वाली आवश्यकताओं को पूरी करें। सरकार का नजरिया जयपुर का अमन चैन बनाये रखते हुए शांति बहाल करने का होना चाहिए। लेकिन राज्य सरकार रामगंज में तनाव के बाद सिर्फ कर्फ्यू लगाकर लोंगों को डराना चाहती है।

जबकि सरकार को इस मामले में शांति पूर्वक ढंग से सभी पक्षों से बात करे कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं घटें। खाचरियावास ने कहा कि रामगंज की घटना पुलिस व जनता के बीच टकराव के बाद हुई है। तनाव के बाद समुदाय के बीच समझौता नहीं हुआ है। ऐसे लोग और सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते, सरकार व पुलिस को आगे बढ़ कर लोगों को विश्वास में लेकर शांति व व्यवस्था कायम करने की पहल करनी चाहिए तथा इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे लोगों का सरकार व पुलिस पर भरोसा बने। लेकिन सरकार और पुलिस का अब तक का रवैया लापरवाही पूर्ण रहा है ऐसे में सरकार व पुलिस को संवेदनशील होकर जयपुर की भाईचारे और प्रेम की संस्कति को आगे बढ़ाना चाहये। खाचरियावास ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर घटना कि निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिये।

LEAVE A REPLY