ऑन लाईन बिल भुगतान प्रोत्साहन योजना की भी लाटरी निकाली

बिजली बिलों का आन लाईन/डिजीटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में से 100 उपभोक्ताओं के चयन के लिए भी 13वीं लॉटरी निकाली गई। माह मई, 2018 में ऑन लाइन माध्यम से भुगतान करने वाले 367092 उपभोक्ताओं में से कम्प्यूटरीकृत लाटरी द्वारा 100 उपभोक्ताओं का चयन किया गया और इन चयनित 100 उपभोक्ताओं को देय 2 लाख 24 हजार 983 रुपये की प्रोत्साहन राशि को उनके आगामी बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम की यह योजना है कि उपभोक्ता अपने बिजली से सम्बन्धित सभी कार्य घर बैठकर ही अपने मोबाईल से कर सकें। इसलिए बिजली मित्र एप के उपयोग को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की योजना लागू की है और आज इसकी पहली लॉटरी निकाली गई हैं। उन्होंने बताया कि निगम की यह योजना है कि जयपुर डिस्कॉम के अधिक से अधिक संख्या में उपभोक्ता बिजली मित्र एप का उपयोग करें और लाटरी में भागीदार बने।

LEAVE A REPLY