Pune violence

मुंबई : महाराष्ट्र के एक मंत्री ने आज दावा किया कि पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में जो कुछ हुआ उसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर गलत सूचना फैलाई गई। एक जनवरी को हुई जातीय हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
गृह राज्यमंत्री :ग्रामीण: दीपक केसरकर ने कहा कि सरकार हिंसक झड़पों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

इस बीच, इस घटना को लेकर आहूत बंद से भागने दौड़ने वाला शहर मुंबई थम सा गया। दलित संगठनों द्वारा आहूत बंद के दौरान ट्रेन एवं सड़क परिवहन बाधित रहा। शहर में जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। वहीं महाराष्ट्र बंद के दौरान नांदेड़ में सड़क बाधित करने वाली एक भीड़ में शामिल किशोर योगेश जाधव :16: पुलिस से भागते समय प्रदर्शनकारियों की भीड़ से कुचल गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना नांदेड़ के हदगांव क्षेत्र में हुई। अधिकारी ने बताया कि किशोर का भागते समय संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया। वह भीड़ से कुचल गया।

LEAVE A REPLY