जयपुर। यूपी के गोरखपुर स्थित सरकारी अस्पताल में शिशुओं की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब राजस्थान के बांसवाड़ा में शिशुओं की खबर सामने आई है। बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में बीतें 51 दिनों में 81 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है।

मामले की गंभीरता को भांपते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने जांच के आदेश जारी कर दिए। जहां निदेशक (आरसीएच) डा. एस.एम.मित्तल की अध्यक्षता में जांच समिति गठित 3 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि शिशुओं की मौत कुपोषण के चलते हुई है। बांसवाड़ा सीएमएचओ ने कहा कि मामले में वे अपनी टीम साथ जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इधर जांच कमेटी में संयुक्त निदेश डा. घनश्याम बैरवा और डा. अभिनव को शामिल किया गया है। जांच कमेटी बांसवाड़ा जिला अस्पताल में पहुंच कर विस्तृत जांच करेगी और रिपोर्ट सरकार को देगी।