जयपुर संगठन निर्माण के प्रारंभिक दौर में लगी हुई नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने दिल्ली के लिए एक अहम फ़ैसला लिया है। पार्टी ने महिला सुरक्षा, सफ़ाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करने के लिए “एक्सपर्ट टास्क फ़ोर्स” के गठन का निर्णय लिया है।
एक्सपर्ट टास्क फोर्स में 5 से 7 सदस्य होंगे जो पार्टी के बाहर से भी विशेषज्ञों को संपर्क कर उनकी मदद लेंगे। सभी टीमों का पहला काम विचार, विमर्श और संवाद के जरिये इन गंभीर मुद्दों पर पार्टी की वैचारिक स्पष्टता में मदद करने की होगी। इसके बाद कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने और क्रियान्वयन में भी इन “एक्सपर्ट टास्क फ़ोर्स” का अहम योगदान और सक्रिय भूमिका होगी।
पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने बताया कि कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार महिला सुरक्षा, सफ़ाई, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अगले दस दिनों में टास्क फ़ोर्स का गठन कर दिया जाएगा।
































