नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 14 साल पहले कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई दो युवकों की मौत के मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है। अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी। पुलिस ने साल 2003 में एक स्थानीय महाजन के घर में हुई डकैती के मामले में सुरेश सोनकुसारे और अजय मोहिते को हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान जहर खा लिया जिसकी वजह से तत्काल उनकी अपराध शाखा में हिरासत के दौरान मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया था लेकिन एक राजनीतिज्ञ शैलेश ठाकुर ने पुलिस के कथन पर सवाल खड़े करते हुए इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई। कई कानूनी प्रक्रिया को पार करते हुए यह मामला उच्चतम न्यायलय में पहुंचा। न्यायालय ने इस मामले को जांच के लिए 26 अक्तूबर 2017 को सीबीआई के हवाले कर दिया। सीबीआई ने दो आरोपियों की मौत के संबंध में अपराध शाखा द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को दोबारा अलग-अलग दायर किया है।

LEAVE A REPLY