-24.50 लाख के बिल पास करने के लिए मांगी 1.34 लाख की रिश्वत
जयपुर. जयपुर एसीबी ने राजस्थान कृषि विभाग के अधिशासी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) एवं सहायक अभियंता (असिस्टेंट) को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों ही अधिकारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही हैं। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर द्वितीय टीम द्वारा आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सुरेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता और गुलाब सिंह सहायक अभियंता को परिवादी से 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डीजी एसीबी भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी की उसकी फर्म राजस्थान कृषि विभाग में करवाए गए निर्माण कार्यों के पूर्व में पास और बकाया राशि करीब 24 लाख 50 हजार रुपये के बिल बाकी हैं। बिल पास करने की एवज में कुल राशि का 5.50 प्रतिशत कमीशन के रुपए में सुरेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता और गुलाब सिंह सहायक अभियंता 1 लाख 34 हजार रुपए मांग रहे हैं। ये दोनों अधिकारी उसे रिश्वत राशि मांगकर परेशान कर रहे हैं। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकांत के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद अलवर के रहने वाले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेंद्र चौधरी पुत्र अजीराम डागुर और जयपुर के रहने वाले असिस्टेंट इंजीनियर गुलाब सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी को 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुरेन्द्र चौधरी अधिशासी अभियंता के जयपुर स्थित फ्लेट की तलाशी में 5 लाख रुपए की संदिग्ध नगदी भी बरामद हुई है। इसी प्रकार आरोपी गुलाब सिंह सहायक अभियंता के निवास की तलाशी में भी 5 लाख 30 हजार रुपए की संदिग्ध नगदी एवं लाखों रुपये बाजार मूल्य के चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों के विभिन्न ठिकानों पर एसीबी की टीमों द्वारा सघन तलाशी जारी है। एसीबी के एडीजी दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY