जयपुर. राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जयपुर के करणी विहार में श्याम बालाजी ट्रेडर्स के यहां छापामार। इस दौरान भारी मात्रा में खराब एवं मिलावटी सुखा मेवा और मसाले जप्त किए। इस दौरान फर्म से अन्य मसालों एवं मेवों के भी सैंपल लिए हैं। एडीजी क्राईम डॉक्टर रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि दिवाली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम भी एक्टिव हो गई है। सीआईडी की टीम की 5 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। एडीजी मेहरड़ा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह राणावत व आसिमदीन को बुला स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से श्याम बालाजी ट्रेडर्स नाम की फर्म पर छापा मारा गया। जांच के दौरान मौके पर भारी मात्रा में अनुपयोगी व मिलावटी मसाले व सूखे मेवे पाये गये। मौके से खाद्य सुरक्षा टीम ने 700 किलो बादाम व 300 किलो अनुपयोगी जीरा जब्त किया। जबकि 2500 किलो बादाम, 750 किलो जीरा, 2000 किलो लौंग व 1500 किलो सफेद मिर्च के सैंपल लिए गए। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व महेंद्र, कांस्टेबल बंशी लाल एवं तकनीकी भूमिका में सोहन देव यादव की अहम भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY