ias db gupta cs,ias veenu gupta acs
ias db gupta cs,ias veenu gupta acs

जयपुर। राजस्थान के नए मुख्य सचिव अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) डी.बी.गुप्ता बने हैं। वे राज्य के 41वें मुख्य सचिव हैं। उनका कार्यकाल करीब ढाई साल रहेगा। केन्द्र सरकार से निवर्तमान सीएस एनसी गोयल के सेवा विस्तार को मंजूरी नहीं मिलने पर सोमवार देर रात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डी.बी.गुप्ता के नाम को सीएस के लिए मंजूरी दी। रात ग्यारह बजे डीबी गुप्ता ने कार्यभार संभाला।

एनसी गोयल ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। मंगलवार सुबह सांगानेर एयरपोर्ट पर सीएम वसुंधरा राजे से डीबी गुप्ता ने मुलाकात की और वहां से सीधे शासन सचिवालय पहुंचे, जहां आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरएएस और दूसरे अफसरों व कर्मचारी संगठनों ने उन्हें बधाइयां दी। इस दौरान गुप्ता ने मीडिया से कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को पूरी करना ही हमारी पहली जिम्मेदारी है। भर्ती प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो जाए और युवाओं को रोजगार मिले, इस पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। राज्य बजट में की गई घोषणाओं को समय पर पूरा किया जाएगा। वे कागजी कार्य में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर पूरा करने में विश्वास करते हैं।

राज्य बजट की अधिकांश घोषणाओं को वित्तीय मंजूरी दी जा चुकी है। अब उन्हें धरातल पर लाया जाएगा। बिना टीम वर्क के काम नहीं हो सकते। राज्य की पूरी टीम को साथ लेकर विकास कार्य आगे बढ़ाएंगे और टीम वर्क के साथ ही सरकार की प्राथमिकताओं को पूरी करेंगे। डीबी गुप्ता 1983 बैच के आईएएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग अलवर में हुई थी। सिरोही में पहली बार कलेक्टर पद पर नियुक्त हुए। मुख्य सचिव बनने से पहले तक वे जेडीसी, यूडीएच, कृषि, पीडब्ल्यूडी, वित्त आदि महत्वपूर्ण विभाग में प्रिंसिपल और एसीएस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी पत्नी वीनू गुप्ता भी आईएएस हैं और उद्योग विभाग में एससीएस पद पर हैं।

LEAVE A REPLY