ghanashyaam

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। तिवाड़ी ने एक बयान में कहा कि आनन्दपाल सिंह के परिजन व हजारों समर्थक इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं। आखिर सरकार जांच करने से क्यों डर रही है। जब गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया कह चुके हैं कि हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं तो आनन्दपाल के परिजनों की मांग मानने में क्या परेशानी है। निष्पक्ष जांच के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम करवाया जाना चाहिए। आज छह दिन हो गए हैं आनन्दपाल सिंह के शव को मोर्चरी में रखे हुए। उनके परिजन भूखे-प्यास बैठे हैं। सरकार को मृतक की मां, पत्नी, बेटे-बेटियों व परिजनों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी मांगे माननी चाहिए।

LEAVE A REPLY