अजमेर. देहली गेट स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम परिसर में सत्गुरू स्वामी टेऊँराम महाराज के पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिन आज 11 कुण्डीय विश्व कल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ हुआ, जिसके अन्तर्गत देश.विदेश के लगभग 60 श्रद्धालुओं ने विश्व के कल्याण हेतु आहुतियाँ दी।

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने भी इस महायज्ञ में हिस्सा लिया। तत्पश्चात् स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री ने अपने प्रवचन में बताया कि हमें यह मनुष्य चोला मिला है उसकी सार्थकता सिद्ध करने का प्रयत्न करना चाहिये। क्योंकि बुरे काम हमारा भविष्य ही खराब करेंगे। हमारे अच्छे.बुरे सभी कृत्यों का लेखा ब्रह्माण्ड में कहीं न कहीं हो रहा है। हम कोई भी बुरे कार्य करेंगे तो हमें लगता है किसी को पता नहीं चलता है परंतु हम यह भूल जाते है कि ब्रह्माण्ड में इन सबका लेखा हो रहा है और हमें अपने किये गये अच्छे कृत्यों के फल अच्छे व बुरे कृत्यों के बुरे फल भुगतने ही पड़ते हैं। यह अटल सत्य है।

तत्पश्चात् प्रेम प्रकाश मण्डल के महामण्डलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश महाराज व स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री के सानिध्य में सायं 6 बजे शोभा यात्रा देहली गेट से प्रारम्भ होकर धान मण्डी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, बापू बाजारए चूड़ी बाजारए नया बाजारए आगरा गेटए महावीर सर्किलए गंज होते हुए देहली गेट पर समापन हुआ। इस शोभा यात्रा में प्रथम बार शामिल स्वामी टेऊँराम रथयात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। संत ओम प्रकाश ने अपने हाथों से इस रथयात्रा का शुभारम्भ किया। श्रद्धालुओं ने बेहद उत्साहपूर्वक इस रथयात्रा को अपने हाथों से चलाकर शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभा यात्रा का मार्ग में जगह.जगह तोरण द्वारए पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ व प्रसाद वितरण हुआए शोभा यात्रा में भगवान शिव पार्वतीए राधा कृष्णए गजानन्द महाराजए पवन पुत्र हनुमानए श्रीराम परिवारए सत्गुरू स्वामी टेऊँरामए स्वामी बसन्तरामए स्वामी सर्वानन्द, स्वामी शान्ति प्रकाश आदि की झांकियां निकाली गई थी सूरत से आई प्रताप राय एण्ड पार्टी की स्वामी टेऊँराम भजन मण्डली संकीर्तन करती हुई चल रही थी।

LEAVE A REPLY