जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है तथा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का आसानी से लाभ दिलाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया गया है। खुशी है कि लोगों को इन शिविरों का भरपूर लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कातर छोटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के अवलोकन के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव के निर्धन, जरूरतमंद व्यक्ति को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें तथा उसे आसानी से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, यही इस अभियान का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को शिविरों का अधिकतम लाभ दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें।
गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा के दौरान राज्य में शानदार प्रबंधन किया गया और दूसरे राज्यों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों ने भी स्वीकार किया कि किसी भी सरकार की ओर से इस तरह की व्यवस्था हमने पहले कभी नहीं देखी। गहलोत ने कहा कि हमने राज्य सरकार के इस कार्यकाल में करीब एक लाख लोगों को नौकरी दी है एवं करीब 70 हजार की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। राज्य सरकार के गठन के साथ ही लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में इजाफा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में भरपूर काम हो रहा है। राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोले गए हैं और इन स्कूलों की लोकप्रियता ऎसी है कि इनमें प्रवेश के लिए लॉटरी खोलनी पड़ रही है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आगे बढ़ने के लिए हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी का ज्ञान भी बेहद जरूरी है। उन्होेंेने कहा कि राज्य सरकार ने 123 नए सरकारी कॉलेज खोले हैं। साथ ही, जिन सरकारी स्कूलों की 11वीं एवं 12वीं कक्षा में 500 बालिकाएं होंगी, वहां कॉलेज स्वीकृत कर दिया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में कॉलेज खुलवाना है तो सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बालिकाओं का प्रवेश कराएं। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा के ध्यानाकर्षण पर उन्होंने कातर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की घोषणा की। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल की सराहना करते हुए गहलोत ने कहा कि इनमें कुछ कर गुजरने की तमन्ना है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये सुजानगढ़ की जनता को निराश नहीं करेंगे। यहां की जनता की जो भावनाएं ये मेरे पास लेकर आएंगे, उसके आधार पर अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से राजस्थान ने कोरोना का शानदार प्रबंधन किया और कोरोना के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के मरीजों का यहां इलाज हुआ। चालीस-चालीस हजार रुपए की तक की कीमत के इंजेक्शन आमजन को निःशुल्क लगाए गए। राज्य सरकार ने ऑक्सीजन और दवाओं के लिए सतत प्रयास कर व्यवस्थाएं सुचारू कीं। प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ हुई हैं और आज दूसरे राज्यों के मरीज यहां चिकित्सा के लिए आ रहे हैं। उन्होेंने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या अभी कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। कई देशों में तकलीफ वापस बढ़ रही है। ऎसे में सावचेत रहने की जरूरत है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है, जिसमें पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY