– बैंक खातों में डेढ़ करोड़ रुपए, बड़ी मात्रा में सोना-चांदी मिला
जयपुर. सीबीआई की गिरफ्त में आया रीजनल लेबर कमिश्नर के पास बड़ी मात्रा में सोना-चांदी और कैश मिला है। सीबीआई की पूछताछ और सर्च के बाद रिश्वतखोर रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा के घर और लॉकरों से बड़ा खुलासा हुआ है। वर्मा के जयपुर में 20 बैंकों में खाते हैं। इनमें एक करोड़ 50 लाख रुपए की राशि जमा हैं। बैंक लॉकरों से 2 किलो सोना, साढे 5 किलो चांदी के गहने निकले हैं। वर्मा के घर में हुए सर्च के दौरान सीबीआई को जयपुर में 6 मकान मिले हैं। इनकी कीमत का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। वहीं, चार खाली प्लाट मिले हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को फिर से आरोपी जीआर वर्मा को सीबीआई कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया हैं। सीबीआई के अधिकारियों को शक है कि आरोपी के पास और भी सम्पत्ति निकल सकती हैं। सीबीआई ने अब तक वर्मा के घर और बैंक खातों से मिली सम्पत्ति को सीज कर दिया हैं। दरअसल, रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा मूलरूप से नावां नागौर के रहने वाले हैं। वर्मा जयपुर में रानीसती नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो बेटियों की शादी कर चुके हैं। वही बेटा मुंबई में नौकरी करता है। जीआर वर्मा को रिश्वत लेने के मामले में राजस्थान एसीबी ने वर्ष 2007 में ट्रैप किया था। हालांकि वर्ष 2015 में वह बरी हो गए थे। वर्ष 2019 से वर्मा जयपुर में रीजनल लेबर कमिश्नर के पद पर काम कर रहे हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने सेन्ट्रल लेबर डिपार्टमेंट को वर्मा की जानकारी दे दी हैं।

LEAVE A REPLY